
नई दिल्ली। एक केंद्र शासित प्रदेश और 13 राज्यों में विधानसभा की 29 और लोकसभा की तीन सीटों पर शनिवार को उपचुनाव ( By Election ) के लिए मतदान चल रहा है। लोकसभा की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल की मंडी और मध्यप्रदेश की खंडवा सीट शामिल हैं।
वहीं असम की 05, पश्चिम बंगाल की 04, मध्यप्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
कोरोना नियमों का सख्ती से पालन
ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है। वहीं निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव में कई पाबंदियां लगाई हैं। सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क तक कोरोना गाइडलाइन का सख्ती पालन अनिवार्य है।
एमपी में चार सीटों पर मतदान
मध्य प्रदेश में खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चारों सीटों पर कुल 26 लाख 50 हजार मतदाता 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 865 वोटिंग सेंटरों को संवदेनशील केंद्रों की सूची में रखा गया है।
बिहार में दो सीटों पर मतदान
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार विधानसभा की कुशेश्वरस्थान और तारापुर में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग लाइन में लगे हुए हैं।
वोटिंग शाम चार बजे तक होगी। यहां प्रचार के लिए खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे थे।
तेलंगाना में 306 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी
आंध्र प्रदेश के उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कडप्पा जिले के बडवेल विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है। वहीं तेलंगाना में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र के 306 मतदान केंद्रों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।
असम और मिजोरम
असम की पांच विधानसभा सीटें और मिजोरम के तुइरियाल विधानसभा क्षेत्र के 27 मतदान केंद्रों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है।
दो नवंबर को मतगणना
दो नवंबर को मतों की गणना होगी। नगालैंड में भी विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी लेकिन यहां 13 अक्टूबर को नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के एक उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था।
Published on:
30 Oct 2021 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
