20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA Protest: केंद्रीय मंत्री का बयान- सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो देखते ही मारो गोली

संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Act) के विरोध को देश के कई शहरों में हिंसा भड़की केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) ने प्रदर्शनकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया

2 min read
Google source verification
c.png

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Act) के विरोध को देश के अलग-अलग शहरों में हिंसा भड़की हुई है।

प्रदर्शनकारी इस दौरान सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। दिल्ली में जहां कई डीटीसी बसों को आग के हवाले कर दिया गया है, वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रेलवे (Railway) की पटरियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

वहीं, इसी बीच केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) ने प्रदर्शनकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

महाराष्ट्र: नागपुर के मेयर संदीप जोशी पर जानलेवा हमला, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

सुरेश अंगड़ी ने कहा कि उन्होंने जिला और रेल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि रेलवे समेत किसी भी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को देखते ही गोली मार दी जाए।

उन्होंने कहा कि एक मंत्री होने के नाते उन्होंने यह आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली , असम, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

मंगलवार को दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और डीटीसी बसों में जमकर तोड़फोड़ की।

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने जामिया हिंसा को बताया जालियांवाला बाग जैसा कांड

जामिया हिंसा: पुलिस पर गिरी गाज, एडीशनल DCP समेत 11 पुलिस अफसरों का तबादला

वहीं, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर और मुर्शिदाबाज जिलों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रास्ते बंद कर दिए, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

यहां तक कि कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई।