
नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Act) के विरोध को देश के अलग-अलग शहरों में हिंसा भड़की हुई है।
प्रदर्शनकारी इस दौरान सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। दिल्ली में जहां कई डीटीसी बसों को आग के हवाले कर दिया गया है, वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रेलवे (Railway) की पटरियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
वहीं, इसी बीच केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) ने प्रदर्शनकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सुरेश अंगड़ी ने कहा कि उन्होंने जिला और रेल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि रेलवे समेत किसी भी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को देखते ही गोली मार दी जाए।
उन्होंने कहा कि एक मंत्री होने के नाते उन्होंने यह आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली , असम, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
मंगलवार को दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और डीटीसी बसों में जमकर तोड़फोड़ की।
वहीं, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर और मुर्शिदाबाज जिलों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रास्ते बंद कर दिए, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
यहां तक कि कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई।
Updated on:
18 Dec 2019 12:16 pm
Published on:
18 Dec 2019 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
