27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bengal Panchayat Chunav : राज्य में हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट नाराज, सरकार को दी चुनाव रोकने की चेतावनी

Bengal Panchayat Chunav: कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान इतनी हिंसा हो गई है तो क्यों न चुनाव को रोक दिया जाए? प्रदेश में जब कानून व्यवस्था ठीक नहीं तो चुनाव कराने का क्या फायदा?

2 min read
Google source verification
 calcutta-high-court-angry-over-violence-during-panchayat-chunav

प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से नाराजगी जाहिर की है। हाईकोर्ट ने ममता सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि बंगाल में इतना खून खराबा हो रहा है तो चुनाव क्यों कराए जाएं? इससे पहले भी पंचायत चुनाव को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट बंगाल सरकार को चेतावनी दे चुकी है।

केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में हो चुनाव
बता दें कि प्रदेश में चुनाव के दौरान बढ़ती हिंसा को देखकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को आदेश दिया था कि वह पंचायत चुनाव को केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराएं। लेकिन बंगाल सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अवमानना याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले पर सहमति जताई थी।

क्यों कराएं पंचायत चुनाव?
कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान इतनी हिंसा हो गई है तो क्यों न चुनाव को रोक दिया जाए। प्रदेश में जब कानून व्यवस्था ठीक नहीं तो चुनाव कराने का क्या फायदा? इससे किसको फायदा होगा? भविष्य में जब हालात सामान्य होंगे तब चुनाव करा लिया जाए। हालांकि ममता सरकार ने हाईकोर्ट के इन तीखे सवालों का क्या जवाब दिया ये अभी सामने नहीं आया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद ममता सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है।

सरकार के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस एक साथ
पंचायत चुनाव के दौरान प्रदेश में केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश पर सुप्रीम सुनवाई में कांग्रेस भी बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आई। सबसे खास बात यह रही कि कांग्रेस इस पूरे मामले में बीजेपी का समर्थन करते हुए टीएमसी का विरोध करती दिखी। कांग्रेस की ओर से वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दलील रखते हुए बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के पक्ष का समर्थन किया। कांग्रेस के इसी रवैये को लेकर ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर ऐसा ही रहा तो लोकसभा चुनाव में फिर हमारे समर्थन की उम्मीद न रखें।

ये भी पढ़ें; जेल जाने से बचने के लिए केजरीवाल ने BJP से समझौता किया, अब विपक्ष को तोड़ने में जुटे-कांग्रेस

राज्यपाल ने भी जताई नाराजगी
बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव सिन्हा के ज्वाइनिंग लेटर को स्वीकार करने से मना कर दिया। इसके साथ ही राज्यपाल ने संबंधित फाइलों को सचिवालय को वापस भेज दिया। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल ने बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हुई हिंसा को लेकर चर्चा समन भेजा था। इस समन को राजीव सिन्हा की तरफ से यह कहकर इनकार कर दिया, कि इस वक्त मेरे पास समय नहीं। इसी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्यपाल ने राजीव सिन्हा के लेटर को नामंजूर कर दिया था।