
Cartoon in Saamna
मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे एक कार्टून ने मराठी समाज को नाराज कर दिया है। कार्टून के सामने आने के बाद समाज ने पार्टी के विरोध में नारे लगाए। साथ ही अखबार की प्रतियां भी जलाई गईं। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
वहीं, विपक्षी कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने शिव सेना पर हमला बोलते हुए कहा कि सामना में ऐसा कार्टून छापकर पार्टी ने मराठा समाज का अपमान किया है। उल्लेखनीय है कि यह कार्टून सामना के सोमवार के अंक में छपा है। कार्टृन में समाज के खिलाफ टिप्पणी भी की गई है। इस टिप्पणी की वजह से ही समाज में पार्टी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है।
सावंत ने कहा कि शिव सेना ने कार्टून छापकर और उसमें जो टिप्पणी की है, वह उसकी ओछी सोच को दर्शाता है। समाज ने अगर नाराजगी जाहिर की है तो गलत नहीं किया है। इस कार्टून से महिलाओं का भी अपमान हुआ है। शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति करने वाली शिव सेना को ऐसा कार्टून छापने का कोई अधिकार नहीं है।
Published on:
27 Sept 2016 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
