
राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी को यहां बुलाओ, मैं पत्रकार बनकर 3 सवाल पूछूंगा
नई दिल्ली। सीबीआई में मचे घमासान पर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रफाल सौदे को लेकर एक बार फिर चुनौती दी है। सीबीआई मुद्दे पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि अगर वह इसके संबंध में पत्रकार के रूप में पीएम मोदी से सिर्फ तीन सवाल भी करेंगे तो मोदी जवाब नहीं दे पाएंगे।
मोदी 3 सवालों को जवाब नहीं दे पाएंगे: राहुल
कांग्रेस मुख्यालय में अचानक बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी कहा कि राफेल को लेकर हर संस्थान मोदी को बचा रहा जबकि देश का हर नागरिक इस मामले में उनसे सवाल पूछना चाहता है और तथ्य सामने लाना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह खुद पत्रकार के रूप में अगर मोदी सवाल करेंगे तो वह जवाब नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकारों के सामने आता हूं। उनके हर सवाल का जवाब देता हूं। प्रधानंत्री से सवाल पूछिए तो वह कोई जवाब नहीं देते। देश के प्रधानमंत्री हर सवाल पर चुप्पी साधे रहते हैं।
रफाल पर दी थी पीएम को बहस की चुनौती
कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले भी पीएम मोदी को चुनौती दी थी और कहा था कि रफाल घोटाले पर अगर वह पंद्रह मिनट भी संसद में बोलेंगे तो मोदी उनके सामने टिक नहीं पाएंगे।
'रफाल की जांच शुरु हुई तो खत्म हो जाएंगे मोदी'
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रफाल विमान सौदे में अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सीबीआई के निदेशक को रात दो बजे हटाया, क्योंकि उन्हें अच्छी तरह पता है कि जांच शुरू होते ही वह अपने पद पर नहीं रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं और उन्होंने बहुत सोच-समझकर रात को दो बजे सीबीआई निदेशक को अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेजने का फैसला किया। रातोंरात न सिर्फ सीबीआई निदेशक को हटाया गया बल्कि उनके कमरे को सील किया गया और उसमें रखे जरूरी कागजातों को कब्जे ले लिया गया। प्रधानमंत्री को मालूम है कि अगर रफाल घोटाले की जांच शुरु हो गई तो वह खत्म हो जाएंगे, इसी डर से सुबह का भी इंतजार नहीं किया गया।
भ्रष्टाचार के मामले में मोदी पकड़े जाएंगे: राहुल
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश के 30 हजार करोड़ रुपए उद्योगपति अनिल अम्बानी की जेब में डाले हैं। मोदी ने कहा था कि वह देश के चौकीदार हैं लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार किया है और वह जानते हैं कि जांच शुरू होने पर वह भ्रष्टाचार के मामले में पकड़े जाएंगे। प्रधानमंत्री ने इसी डर और घबराहट में अवैध तरीके से सीबीआई निदेशक को हटाया है। उन्होंने ऐसे अधिकारी को इस जांच एजेंसी का अंतरिम निदेशक बनाया, जिस पर पहले ही कई मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप हैं, ताकि घोटाले की जांच शुरू नहीं हो सके।
Published on:
25 Oct 2018 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
