25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में बढ़े सियासी संकट पर अब केंद्र करेगा फैसला, राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता

महाराष्ट्र में फिर बढ़ा सियासी संकट केंद्र सरकार के पाले में पहुंची गेंद अब पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे बड़ा फैसला

less than 1 minute read
Google source verification
pm_modi_with_bjp_president_amit_shah_photo_vipin_kumar_ht_photo__1553490902.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में हर घंटे नेताओं की बयानबाजी ने सियासी समीकरणों को नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस बीच जो खबर आ रही है वो ये कि महाराष्ट्र में वर्चस्व की लड़ाई अब केंद्र तक पहुंच गई है।

जी हां महाराष्ट्र में सरकार किसकी बनेगी? मुख्यमंत्री कौन होगा? किसके हाथ में क्या ताकत होगी? इसका फैसला अब केंद्र सरकार करने जा रही है।

इससे पहले बीजेपी नेताओं ने एक बार फिर राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच मौजूदा हालातों को लेकर गहन मंथन हुआ।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला, अब शिवसेना को दिया..

आपको बता दें कि शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी को अपने तल्ख तेवर दिखा दिए हैं। संजय राउत ने कहा है कि गठबंधन में तय बातों को भुलाकर सरकार का गठन नहीं किया जा सकता है।

उधर..शिवसेना के बयान के बाद बीजेपी ने भी अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं। बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील ने साफ कहा है कि प्रदेश में सिर्फ गठबंधन की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री भी वही होगा जो गठबंधन तय करेगा। उन्होंने अगला सीएम देवेंद्र फडणवीस को ही बताया।

लगातार बिगड़ रहे समीकरणों के चलते ही अब गेंद केंद्र के पाले में डाल दी गई है। अब अगले 24 घंटे प्रदेश में मुश्किल भरे हो सकते हैं। इस बीच शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को होटल में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। ताकि किसी भी तरह की खरीद फरोख्त से बचा जा सके।