
नई दिल्ली। महाराष्ट्र चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में हर घंटे नेताओं की बयानबाजी ने सियासी समीकरणों को नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस बीच जो खबर आ रही है वो ये कि महाराष्ट्र में वर्चस्व की लड़ाई अब केंद्र तक पहुंच गई है।
जी हां महाराष्ट्र में सरकार किसकी बनेगी? मुख्यमंत्री कौन होगा? किसके हाथ में क्या ताकत होगी? इसका फैसला अब केंद्र सरकार करने जा रही है।
इससे पहले बीजेपी नेताओं ने एक बार फिर राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच मौजूदा हालातों को लेकर गहन मंथन हुआ।
आपको बता दें कि शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी को अपने तल्ख तेवर दिखा दिए हैं। संजय राउत ने कहा है कि गठबंधन में तय बातों को भुलाकर सरकार का गठन नहीं किया जा सकता है।
उधर..शिवसेना के बयान के बाद बीजेपी ने भी अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं। बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील ने साफ कहा है कि प्रदेश में सिर्फ गठबंधन की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री भी वही होगा जो गठबंधन तय करेगा। उन्होंने अगला सीएम देवेंद्र फडणवीस को ही बताया।
लगातार बिगड़ रहे समीकरणों के चलते ही अब गेंद केंद्र के पाले में डाल दी गई है। अब अगले 24 घंटे प्रदेश में मुश्किल भरे हो सकते हैं। इस बीच शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को होटल में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। ताकि किसी भी तरह की खरीद फरोख्त से बचा जा सके।
Published on:
07 Nov 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

