19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून सत्र में ही UCC लाएगी केंद्र सरकार! अटकलों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री 13 जुलाई तक तो रुक जाओ

UCC: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संकेत दिया कि सरकार मानसून सत्र के दौरान ही UCC ला सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
 central-government-will-bring-ucc-in-the-monsoon-session-itself

पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने UCC को लेकर बयान दिया था। इसके बाद से ही पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को चर्चाएं तेज है। इसी दौरान कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ने UCC को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी 13 जुलाई तक तो रुक जाओ। इसके बाद देखते है क्या होगा?

13 जुलाई तक तो रुक जाओ-मेघवाल
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे जब यूसीसी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर सब साफ हो जाएगा। सभी को 13 जुलाई तक का इंतजार करने की जरूरत है।

क्यों कहा 13 जुलाई तक रुकने के लिए
अब लोग सोच रहे है कि कानून मंत्री ने 13 जून तक रुकने के लिए क्यों कहा। तो बता दें कि भारत के कानून आयोग ने यूसीसी के ड्राफ्ट को सार्वजनिक डोमेन में डाला हुआ है और इसपर 13 जुलाई तक लोगों से राय मांगी है। इसलिए सरकार इस पर अभी अपना पत्ता नहीं खोल रही।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर अमित मालवीय ने साधा निशाना, कहा- वह कोई शांति के मसीहा नहीं…

मानसून सत्र में ही बिल ला सकती है सरकार!
सूत्रों के मुताबिक सरकार इसी सत्र में UCC लाने पर विचार कर रही है। इसकी एक बानगी उस वक्त भी देखने को मिली जब सरकार ने मानसून सत्र के दौरान ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया था। मानसून सत्र के दौरान ही राममंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ।