
CG Assembly Election 2023 : विधायक के गांव में पानी के लिए तरसे लोग, सड़क और घरों में बहती है नालियां
कमलेश रजक
CG Assembly Election 2023 : बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह के गांव पौंसरा के हालात ऐेसे हैं कि नल में पानी नहीं है और सड़क पर नाली बह रही है। लोगों को पीने का पानी भरने के लिए निजी बोर का उपयोग करना पड़ रहा है। विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जर्जर सड़क, पीने का पानी और पथ प्रकाश व्यवस्था से ग्रामीण जूझ रहे हैं। कई गांव तो ऐसे हैं जहां कई वर्ष पूर्व कांक्रीटीकरण हुआ, (CG election) लेकिन नालियां आज तक नहीं बनाई जा सकीं।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में बिलासपुर नगर निगम का अरपापार क्षेत्र का इलाका शामिल हैं। नगर निगम सीमा क्षेत्र होने के कारण यहां बुनियादी सुविधाएं लोगों को आसानी से उपलब्ध हो रही हैं, लेकिन विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा विपरीत हालात हैं। (cg election 2023) रविवार को पत्रिका की टीम पहले ग्रामपंचायत पौंसरा पहुंची। स्थानीय विधायक रजनीश सिंह के गृह ग्राम पौंसरा में पेयजल के लिए नल और हैंडपंप लगे मिले, लेकिन इनमें पानी नहीं था। गांव की सड़क जर्जर थी। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा था।(cg vidhansabha chunav) स्थानीय लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद चौथी बार चुनाव हुए हैं और अब पांचवीं बार चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन गांव में नाली और सड़क की स्थिति एक जैसी और जस की तस है। नाली का पानी सड़क पर बरसों से बह रहा है।
आज भी मांग रही इंदिरा आवास
ग्राम पौंसरा की रामेश्वरी बाई को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग कर चुकी हैं। हर बार फार्म में अंगूठा लगवाया जाता है, लेकिन पिछले 15 वर्षों में उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। (cg vidhansabha chunav 2023) उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री आवास के संबंध में जानती है तो कह दिया कि इस नाम को वह पहली बार सुन रही हैं।
बैमा में बुनियादी सुविधाएं नहीं
पत्रिका की टीम जब ग्राम पंचायत बैमा पहुंची तो वहां हैंडपंप खराब पड़े थे। सड़कें आधी-अधूरी हैं। यहां निकासी के लिए नालियां नहीं थी। (chhattisgarh election) सड़क पर नालियों का पानी बहता मिला। लोगों ने बताया कि सड़कों का निर्माण कई वर्ष पहले हुआ था, लेकिन कभी नालियां नहीं बनाई गई। ग्राम बैमा में रहने वाली गौरी सूर्यवंशी और कृष्णा देवी का कहना है कि गांव में पेयजल की किल्लत है। एक हैंडपंप है लेकिन वह भी एक वर्ष से खराब है। गांव में जिनके खेत में बोरिंग है वहां से पीने का पानी भरना पड़ रहा है। गांव में सड़क और निकासी की समस्या है। यहां सडकें कई साल पहले बनाई गई थी, लेकिन नाली आज तक नहीं बनी। (cg chunav 2023) निकासी का पानी सड़कों में बहता है और फिर घर के अंदर आ जाता है।
हैंडपंप सूखे, तालाब के पानी में नहाना पड़ रहा
विधानसभा ग्राम पौंसरा में पेयजल के लिए ग्रामीण हैंडपंप के भरोसे हैं। यहां के आधा दर्जन से अधिक हैंडंपप सूख चुके हैं और जिनमें पानी आ रहा है उसका उपयोग सिर्फ पीने के लिए उपयोग किया जा रहा है। (election in cg) नहाने के लिए ग्रामीणों को मजबूरी में तालाब के गंदे पानी का उपयोग करना पड़ रहा है।
Published on:
19 Jun 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
