19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Election 2023 : धमतरी के इन इलाकों में अब तक नहीं हुआ विकास, जान जोखिम में डालकर संक्रमण से जूझ रहे ग्रामीण

CG Assembly Election 2023 : धमतरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यालय से करीब 6 किमी की की दूरी पर बसा है ग्राम अर्जुनी।

2 min read
Google source verification
CG Assembly Election 2023 : धमतरी के इन इलाकों में प्रदुषण से त्रस्त ग्रामीण, गंदगी से फ़ैल रहा संक्रमण, अब तक नहीं सुविधाएं

CG Assembly Election 2023 : धमतरी के इन इलाकों में प्रदुषण से त्रस्त ग्रामीण, गंदगी से फ़ैल रहा संक्रमण, अब तक नहीं सुविधाएं

अब्दुल रज्जाक रिजवी

CG Assembly Election 2023 : धमतरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यालय से करीब 6 किमी की कीरी पर बसा है ग्राम अर्जुनी। यहां की जनसंख्या करीब 1700 से अधिक इस गांव में अधिकांश किसान और मिक वर्ग के लोग निवास करते हैं। जला मुख्यालय से लगा हुआ गांव होने के कारण यहां जलजीवन मिशन योजना के तहत घरों-घर टेपनल कनेक्शन लगा हुआ है, जिसके कारण यहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। (cg election 2023) इसके बाद भी यहां के ग्रामीण प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। जैसे ही अर्जुनी के स्वागत गेट को पार कर बजरंग चौक पहुंचे, तो शिव मंदिर के बड़े चबूतरे पर ग्रामीण जनक ध्रुव, तीजऊराम यादव, योगराज यादव बैठे हुए थे। (cg vidhansabha chunav 2023) वह यहां ग्राम विकास के मुद्दे पर आपस में चर्चा कर रहे थे।

यह भी पढ़े : CG Election 2023 : चुनाव में अब 3 महीने ही बाकी..BJP ने तैयार की ये रणनीति, विधानसभा के इन सीटों पर किया फोकस

CG Assembly Election 2023 : जैसे ही हमने गांव में विकास कार्यों की बातछेड़ी। उनकी त्यौरी चढ़ गई। उनका कहना था कि धमतरी विधानसभा क्षेत्र का यह एक प्रमुख गांव है। वर्तमान में ग्रामीणों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि गांव के आसपास कई राइस मिलें और साल्वेंट प्लांट है। इसकी चिमनियों से निकलने वाला राखड़ घरों की छत में जम रहा है। शासन-प्रशासन से कई बार राइस मिलों में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाने की मांग की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। अधिकारियों और मिलरों के बीच शायद सांठगांठ है। इसकी चिंता जनप्रतिनिधियों को है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों को।

यह भी पढ़े : स्मृति ईरानी के बयान पर CM बघेल ने दिया करार जवाब, बोले- मणिपुर घटना से छत्तीसगढ़ की तुलना करके लोगों का भटका रहे ध्यान

कभी भी फैल सकता है संक्रमण

CG Assembly Election 2023 : गांव का हृदयस्थल बजरंग चौक पर घरों से निकलने वाले दूषित पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण तो किया गया है, लेकिन इसकी नियमित सफाई नहीं हो रही है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि नाली के आसपास घासफुस उग आए हैं, जिससे नाली का दूषित पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहा रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध से आसपास के रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल रहा, तो कभी भी यहां संक्रमण फैल सकता है।

यह भी पढ़े : बॉडी बनाने के चक्कर में युवा कर रहे जानलेवा लापरवाही, अब तक इतनों की हुई मौत, आप रहे सावधान..

तालाब का पानी भी हो रहा प्रदूषित

CG Assembly Election 2023 : निस्तारी के लिए इस गांव में तीन प्रमुख तालाब है। इसमें से ग्राम अर्जुनी के मुख्य द्वार पर दो तालाब का निर्माण किया गया है, जिसमें से एक तो लंबे समय से गहरीकरण ही नहीं किया गया। दूसरी तालाब की स्थिति भी खराब है। यहां लंबे समय से तालाब की सफाई की गई है और न ही पानी को बदला गया। है। ऐसे में इसमें निस्तारी करने पर ग्रामीण चर्म रोग से पीड़ित हो रहे हैं। जबकि तालाब में राइस मिल का दूषित पानी अन्य किसी माध्यम से प्रवाहित हो रहा है।

यह भी पढ़े : रायपुर के नए आईजी डांगी ने पदभार संभाला, नशा बेचने वालों-सटोरियों पर सख्ती के दिए निर्देश

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर पनप रहा रोष

CG Assembly Election 2023 : ग्रामीणों का कहना है कि धमतरी विधानसभा का प्रमुख गांव होने के बाद भी आज तक यहां की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार नहीं हुआ है। यहां के अधिकांश विकास कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। इसके अलावा अन्य प्रतिनिधियों को भी सिर्फ राजनीति करने से मतलब है।