17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG election 2023 : आचार संहिता लागू होते ही बैंक होंगे सक्रीय, उम्मीदवारों के जीरो बैलेंस अकाउंट पर आयकर विभाग रखेगी नजर

CG Election 2023 : आयकर विभाग बैंकों में होने वाले बडे़ लेन-देन और प्रत्याशियों के जीरो बैंलेंस अकांउट पर नजर रखेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
 उम्मीदवारों के जीरो बैलेंस अकाउंट पर आयकर विभाग रखेगी नजर

उम्मीदवारों के जीरो बैलेंस अकाउंट पर आयकर विभाग रखेगी नजर

रायपुर। CG Election 2023 : आयकर विभाग बैंकों में होने वाले बडे़ लेन-देन और प्रत्याशियों के जीरो बैंलेंस अकांउट पर नजर रखेगा। आचार संहिता के लागू होते ही बैंकों को किसी भी तरह के संदिग्ध लेन-देन की जानकारी शेयर करने कहा गया है। किसी भी तरह का संदेह होने पर इसकी सूचना देने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कम्युनिस्ट पार्टी ने जारी की 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट

साथ ही निष्किक्रय खातों में अचानक बडे लेनदेन क सर्विलांस में रखने कहा गया है। बताया जाता है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ब्लैकमनी और हवाला कारोबार को रोकने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपने खर्च का हिसाब देने के लिए बैंक में जीरो बैंलेस का एक स्पेशल अकांउट खोलना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : राज्य सरकार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का हमला, बोले - बस्तर में कांग्रेस ने जो किया वो दुर्भाग्यजनक

सप्ताहभर में शुरू होगा कंट्रोल रूम

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सप्ताहभर में कंट्रोल रूम को शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही और टोलफ्री नंबर को एक्टिव किया जाएगा। दूरसंचार विभाग द्वारा नंबर आवंटित कर दिया गया है। आचार संहिता के लागू होते ही आईटी की टीम, कंट्रोल रूम, और टोलफ्री नंबर काम करना शुरू कर देंगे। इसमें ब्लैकमनी, हवाला कारोबार और किसी भी तरह के संदिग्ध सामानों के परिवहन की जानकारी देने पर तुरंत जांच होगी।