
CG Election 2023 : प्रत्याशियों के लिस्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट
रायपुर। CG Election 2023 : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलेजा ने कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर कहा, कांग्रेस शीघ्र ही अच्छे प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। भाजपा के पास अच्छे प्रत्याशी नहीं है। इसलिए भाजपा में विरोध हो रहे हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सैलजा ने कहा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग 9 अक्टूबर को दिल्ली में रखी गई है।
इस बैठक के बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। इसी बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। संभावना है कि 13 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भेजे गए नामों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, प्रत्याशियों के नाम पर आम सहमति बन रही है। हम एक अच्छी और बेहतरीन लिस्ट जारी करेंगे।
भाजपा में कलह को लेकर उन्होंने कहा, इनके पास न आपसी संतुष्टि और न ही अच्छे कैंडिडेट हैं। राहुल, खरगे व प्रियंका की सभा में उमड़ रही भीड़ सैलजा ने कहा, प्रियंका गांधी कांकेर आईं। इससे पहले भी जहां-जहां हमारे बड़े नेता पहुंचे हैं, वहां लोगों में उत्साह दिखाई दिया है।
राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े, प्रियंका गांधी की पहले की सभाओं में जनता का जोश देखने को मिला है। उन्होंने कहा, हर जगह लोगों में दिखा उत्साह इस बात का प्रतीक है कि छत्तीसगढ़ में जो काम हुए हैं, उस काम के प्रति लोगों में जोश है। इसके विपरीत देख लीजिए चाहे पीएम मोदी हों या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हों, इनके कोई भी कार्यक्रम यहां पर सफल नहीं हो पाए हैं।
Published on:
07 Oct 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
