
अभिषेक घोसालकर की पत्नी तेजस्वी घोसालकर बीजेपी में शामिल (Photo: IANS)
मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना (यूबीटी) नेता और पूर्व बीएमसी पार्षद तेजस्वी घोसालकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। तेजस्वी घोसालकर सोमवार को भाजपा मुंबई अध्यक्ष अमित साटम (Ameet Satam) की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं।
तेजस्वी घोसालकर दिवंगत शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की पत्नी हैं, जिनकी पिछले साल फरवरी में उनके कार्यालय में मॉरिस भाई नाम के व्यक्ति ने फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली थी। इस पूरे मामले की जांच फिलहाल क्राइम ब्रांच कर रही है।
मुंबई के दहिसर क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाली तेजस्वी घोसालकर ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पार्टी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। अपनी भावनात्मक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनका हृदय भावनाओं से भरा हुआ है और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके जीवन में ऐसा समय आएगा जब उन्हें इतने भारी मन से ऐसे शब्द लिखने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनके दर्द को व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन यह संवाद करना जरूरी था।
तेजस्वी के ससुर और शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता विनोद घोसालकर (Vinod Ghosalkar) भी पूर्व विधायक और ठाकरे परिवार के करीबी माने जाते हैं। यह परिवार स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के दिनों से ही ठाकरे परिवार के बेहद करीब रहा है। ऐसे में मुंबई के बीएमसी चुनावों से ठीक पहले तेजस्वी का शिवसेना (यूबीटी) छोड़कर बीजेपी में शामिल होना, उद्धव ठाकरे गुट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
इस कदम से मुंबई की स्थानीय राजनीति में समीकरण बदलने की संभावना है, खासकर दहिसर-बोरीवली में जहां घोसालकर परिवार का अच्छा खासा प्रभाव है।
Updated on:
15 Dec 2025 02:28 pm
Published on:
15 Dec 2025 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
