
CG Election 2023 : भाजपा ने जनता तक पहुंचने के लिए बनाया खास प्लान, हर विधानसभा के लिए बनाएंगे 10-10 मीडिया मित्र
CG Political News : सोमवार को एकात्म परिसर में भाजपा की रायपुर संभाग स्तरीय मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। कार्यशाला में कांग्रेस नेताओं की नाकामियों को उजागर करने के लिए सभी विधानसभा में 10-10 मीडिया मित्र बनाने की योजना बनाई गई है, (cg political news) जिनकी जिम्मेदारी विधानसभा क्षेत्र से सूचनाएं एकत्र कर भाजपा के विचारों को जनता तक पहुंचाने की होगी। कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के. शर्मा ने संभागभर से पहुंचे जिला व विधानसभा मीडिया प्रभारियों, सह प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा, आने वाला चुनाव आसान नहीं है हमसे जो मुकाबिल है, (cg politics news) उनके झूठ और सत्ता बल से लड़ने के लिए हमें माइक्रो लेवल पर, जमीनी स्तर पर लड़ना होगा।
CG Politics : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा के जिला व विधानसभा मीडिया प्रभारियों- सह प्रभारियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है और उन्हें हर क्षण व हर कदम पर सजग और सतर्क रहना है। कार्यशाला में प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा, (cg election 2023) मीडिया प्रभारी व सह प्रभारी मूल्यों व आदर्शों के लिए परस्पर तत्पर व समर्पित रहें।
CG Political News : कार्यशाला को प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल ने भी संबोधित किया। (cg assembly election 2023) कार्यशाला में प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, दीपक म्हस्के, नलिनीश ठोकने, अमित साहू, प्रकाशन विभाग के प्रमुख पंकज झा, अशोक बजाज, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा सहित सभी पैनलिस्ट आदि उपस्थित थे।
Published on:
25 Jul 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
