CG Politics: धमतरी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ किसी भी बात को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। उनके द्वारा जारी सूची को प्रदेश प्रभारी द्वारा निरस्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति की अपनी अपनी जगह एक कार्य करने की उपयोगिता होती है और इसे ध्यान में रखकर ही उनका उपयोग किया जाता है कांग्रेश प्रदेश में दोबारा भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव मैदान पर उतरेगी ।
सीएम का फेस कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम का फेस हाईकमान तय करेगा इसलिए हम सबका अंग्रेजन मिशन 2023 और 2024 की तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोंक कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे प्रचार के जवाब में कांग्रेसी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर जवाब देने के लिए तैयार कर रही है । इसी सिलसिले में वे यहां धमतरी आए हैं।