
CG Politics: डॉ. रमन सिंह का CM पर पलटवार
Dr. Raman Singh hit back at CM Baghel :रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि वर्तमान में शराब बेचने वालों के 800 आउटलेट है। उन्होंने कहा, जब पीएम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो सीएम क्यों घबरा रहे है? जब छत्तीसगढ़ में कार्रवाई होती है, तो उनके संरक्षण में पंजा सामने आता है। 2018 के बाद से हर महीने सीएम यही कहते हैं रमन की संपत्ति बढ़ी है। जबकि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि ये आरोप तथ्यहीन निराधार और राजनीति से प्रेरित है।
Dr. Raman Singh hit back at Congress : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब छत्तीसगढ़ आए तो उन्होंने झुनझुना भी नहीं दिया। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी ने 7600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का (raipur politics news) लोकार्पण शिलान्यास एवं शुभारंभ किया। झुनझुना तो कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर अविश्वास जताते हुए टीएस सिंहदेव को दिया हैं।
Published on:
10 Jul 2023 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
