21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामविलास पासवान की बरसी पर बिहार में लगेगा राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा, पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक इन नेताओं को मिला निमंत्रण

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में आगामी 12 सितंबर को राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। दरअसल, इस दिन बिहार के दिग्गज नेता और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता दिवंगत रामविलास पासवान (ram vilas paswan) की बरखी (बरसी) है।

1 minute read
Google source verification
रामविलास की बरसी पर सभी नेताओं को न्योता.

रामविलास की बरसी पर सभी नेताओं को न्योता.

नई दिल्ली। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में आगामी 12 सितंबर को राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। दरअसल, इस दिन बिहार के दिग्गज नेता और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता दिवंगत रामविलास पासवान (ram vilas paswan) की बरखी (बरसी) है। इसके लेकर उनके बेटे चिराग पासवान (chirag paswan) कई नेताओं को निमंत्रण भेज रहे हैं।

रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रधान महासचिव संजय पासवान (sanjay paswan) ने बताया कि हमारे नेता रामविलास पासवान (ram vilas paswan) हर दल में बेहद लोकप्रिय थे और उनका सम्मान था। इसे ध्यान में रखते हुए चिराग पासवान अपने पिता की बरखी पर सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस मौके पर उपस्थित होने के लिए बिहार (bihar) के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को न्योता दिया जाएगा, इसका फैसला खुद चिराग ने किया है।

संजय पासवान ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ramnath kovind) , उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi), गृहमंत्री अमित शाह (amit shah), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा, स्पीकर ओम बिरला, केंद्र सरकार में बिहार के मंत्रियों को न्योता भेज रहे हैं। बताया गया कि चिराग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मिलने का समय मांगा था, उन्हें राष्ट्रपति से 9 सितंबर को मिलने का समय मिला है। चिराग (chirag paswan) राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें पिता की बरसी में उपस्थित होने का न्योता देंगे।

जानकारी के मुताबिक रामविलास पासवान (ram vilas paswan) की बरसी में शामिल होने के लिए बिहार के सभी सांसदों को निमंत्रण दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar), कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (sonia gandhi) , राहुल गांधी (rahul gandhi), उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व सांसद शरद यादव समेत सभी दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया है।