
jitendra tomar
नई दिल्ली। फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ा दी गई है। लेकिन तोमर की मुश्किलें कहीं से कम होने का नाम नहीं ले रही है। तोमर से पुलिस और टीचरों ने केमिस्ट्री के बेसिक सवाल पूछे, लेकिन वे उनके जवाब देने में भी नाकाम रहे।
टीचरों और पुलिस की टीम ने तोमर से बेसिक कमपाउंड एच2ओ (पानी) और एनएसीएल (नमक) के नाम पूछे, जिनका जवाब तोमर नहीं दे पाए। तोमर ने सभी सवालों के गलत जवाब दिए और अंत में सेशन को ये कहते हुए खत्म किया कि, 'ऑल केमिस्ट्री इज वन केमिस्ट्री'। तोमर ने फैजाबाद के कॉलेज में केमिस्ट्री पढ़ी है, लेकिन वे इस तरह के आसान जवाब तक नहीं दे पाए।
इससे पहले राषट्रीय राजधानी की एक अदालत ने शनिवार को जीतेंद्र सिंह तोमर की पुलिस हिरासत अवधि दो दिनों के लिए बढ़ा दी। अदालत में मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि तोमर से जालसाजी कर दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के संबंध में पूछताछ करने की जरूरत है। इसके बाद न्यायालय ने उनकी पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ा दी।
महानगर दंडाधिकारी पूजा अग्रवाल ने दिल्ली पुलिस को तोमर से 15 जून तक पूछताछ करने की अनुमति दे दी। पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता तोमर को 11 दिनों की हिरासत में सौंपने की मांग की थी।
Published on:
14 Jun 2015 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
