19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव नतीजे: सीएम केजरीवाल का मोदी पर तंज, पीएम का विकल्प भी बताया

पीएम मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं सीएम केजरीवाल

2 min read
Google source verification
kejriwal

उपचुनाव नतीजे: सीएम केजरीवाल का तंज, पीएम मोदी का विकल्प भी बताया

नई दिल्ली। देश की 4 लोकसभा सीट और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए मतगणना जारी है। महाराष्ट्र की पलुस कादेगांव सीट पर कांग्रेस के विश्वजीत पतंगराव कदम निर्विरोध चुने गए हैं और मेघायल की अंपाती सीट पर भी कांग्रेस की जीत हुई है।उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने भारी बढ़त बनाई हुई है। वहीं नूरपुर विधानसभा सीट पर विपक्षी एकता के आगे भाजपा पस्त हो गई है। नूरपुर में सपा ने जीत दर्ज की है। उपचुनावों के नतीजे आ रहे है इसी के लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें हटाने की बात कही है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “ आज के नतीजे दिखाते हैं की देश भर में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लोगों में बहुत ज़्यादा ग़ुस्सा है। अभी तक लोग पूछते थे - विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ।

उपचुनाव में पीएम मोदी का रिकॉर्ड हमेशा रहा है खराब, 23 लोकसभा में से जीती बस 4

पीएम मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं सीएम केजरीवाल

बता दें कि अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर सीबीआई की छापेमारी हुई थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के समर्थक, दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री और खुद के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा संभालते हुए पीएम मोदी को घेरना शुरू किया था। रेड की जानकारी मिलते ही मोदी सरकार पर हमला बोला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फोरन सत्येंद्र जैन के ट्वीट्स को रिट्वीट करते हुए लिखा था कि, "पीएम मोदी क्या चाहते हैं?।

यूपी में हारेगी बीजेपी! उपचुनावों के नतीजों से लेकर पीएम की विदेश यात्रा तक 5 बड़ी खबरें

इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर लिखा, "कल सत्येंद्र ने प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफ़ाख़ोरी के ख़िलाफ़ नीति का एलान किया, आज मोदी सरकार ने CBI की रेड करा दी। भाजपा पर नीति खारिज करने का आरोप लगाता हुए उन्होंने आगे लिखा भाजपा ये नीति खारिज करवाना चाहती है। ये नीति क्रांतिकारी है।इससे जनता को बड़ा फ़ायदा होगा।हम CBI से डरने वाले नहीं।नीति जारी रहेगी, चाहे कितनी भी रेड करा लें।