
CG Politics: आदिवासी दिवस पर CM बघेल ने BJP पर कंसा तंज
CM Baghel attacked BJP: रायपुर। आदिवासी दिवस को लेकर सीएम ने भाजपा के बयानों पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने आदिवासियों के लिए जो काम किया, उससे आज प्रत्येक आदिवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आज लोग आजादी की सांस ले रहे हैं और विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 15 साल के भाजपा के कुशासन में आदिवासियों को लूटा गया। उनकी जमीन छीनी गई और शिक्षा से दूर रखा गया। बस्तर के आदिवासियों को नक्सली समझकर गोली से भून दिया गया या जेल में डाल दिया गया। आज (CM Baghel attacked BJP) ऐसी परिस्थितियां बिल्कुल नहीं है। भाजपा के आरोप पत्र समिति में 70 बिंदुओं को शामिल किए जाने को लेकर सीएम ने कहा, हमने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव देखा है। लचर अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। हर योजनाओं में घोटालों का आरोप लगाया। इसके अलावा भाजपा ने कुछ नहीं किया। अब आरोप पत्र में भी वही करेंगे।
देश कमजोर नहीं
CG Politics News: चीन के मुद्दे पर सीएम ने कहा, वर्षों से लगातार चीनी हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। चीन उसमें बिल्डिंग बना रहा, ब्रिज बना रहा लेकिन भारत सरकार एक शब्द नहीं बोली। बल्कि उनके विदेश मंत्री ने कहा हमसे बड़ी इकोनामी है चीन, इसलिए हमला नहीं कर सकते। मतलब आपसे ताकतवर है और आपके जमीन पर अगर कब्जा करे तो आप चुप रहेंगे। प्रतिकार करना तो दूर की बात स्वीकार भी नहीं कर पा रहे हैं। देश और भारत की सेना इतनी कमजोर नहीं है कि इसका (CG Hindi News) जवाब नहीं दे सके, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को झूला झूलने से फुर्सत नहीं मिल रही है।
Published on:
09 Aug 2023 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
