रायपुर. 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। यानी कि एक बार फिर भूपेश बघेल को प्रदेश की कमान मिल सकती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को एग्जिट पोल के अनुसार 53 सीटें तक मिलती दिख रही हंै। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के ज्यादा करीब नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ को लेकर आए एग्जिट पोल पर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बना रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा चुनावी नतीजे आने दीजिए 57 का आंकड़ा 75 में बदल जाएगा और उनकी सरकार बहुमत के साथ बनेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है। हालांकि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी भी ज्यादा पीछे नहीं है। छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में हुए मतदान के नतीजे तीन दिसंबर को आ रहे हैं।