
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा
CG Political News : कोल घोटाले में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी पर कर्नाटक पुलिस की ओर से दर्ज दो धाराओं को हटाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कोयला घोटाले को लेकर सभी कार्रवाई कर्नाटक पुलिस ने तत्कालीन भाजपा सरकार के दबाव में प्रकरण को दर्ज किया था। हमारी सरकार आते ही जांच में कर्नाटक पुलिस को यह अधिकार नहीं है कि वे प्रकरण दर्ज करें। जांच में धारा 120 बी और 384 को अवैधानिक पाया गया।
इससे साबित होता है कि भाजपा अब बेनकाब हो गई है। (raipur news today) जहां भी उनकी सरकार रहती है वह पुलिस प्रशासन सहित अन्य एजेंसियों पर दबाव बनाकर अपने विरोधियों पर कार्रवाई करवाती है। आरएसएस द्वारा छत्तीसगढ़ में विदेशी फंडिंग का आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, यदि छत्तीसगढ़ में विदेशी फंडिंग की बात आरएसएस कर रही तो यह केंद्र सरकार पर भी सवाल उठता है। (cg news in hindi) मुझे इसकी जानकारी नहीं है। (chhattisgarh news) इस बारे में केंद्र की भाजपा सरकार सही बता सकती है।
Published on:
18 Jun 2023 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
