
पूर्व सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट से मिला समन, दो अपराधिक मामले को छिपाने का आरोप
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट ने समन जारी किया है। धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है। वकील सतीश उके ने आरोप लगाया कि फडणवीस ने अपने हलफनामे में दो आपराधिक मुकदमों की जानकारी को छिपाई । जिस पर नागपुर जिला अदालत ने नोटिस भेजा है।
फडणवीस को बड़ा झटका
फडणवीस के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के केस सन 1996 और 1998 में हुए थे। लेकिन दोनों ही मामलों में आरोप तय नहीं हुए थे। याचिकाकर्ता उके का आरोप है कि फडणवीस ने नामांकन के समय शपथ पत्र में इन दोनों ही मामलों का जिक्र नहीं किया है। जिसके बाद चुनावी हलफनामे में बॉम्बे हाई कोर्ट से देवेंद्र फडणवीस को राहत मिल गई थी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निचली अदालत से नोटिस जारी
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सतीश उके ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद नागपुर की निचली अदालत ने फडणवीस के खिलाफ समन जारी किया। गौरतलब है कि वकील सतीश उके की याचिका पर फडणवीस को 4 नवंबर को भी नोटिस जारी किया गया था ।
Updated on:
02 Dec 2019 01:53 pm
Published on:
29 Nov 2019 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
