2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US सिनेटर बर्नी सैंडर्स के वादों पर बोले केजरीवाल- हमारी सरकार दिल्‍ली में इन योजनाओं पर पहले से ही कर रही है काम

बर्नी सैंडर्स डेमोक्रैट पार्टी से राष्‍ट्रपति पद के प्रबल उम्‍मीदवार हैं अमरीकी नागरिकों से सभी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा मुहैया कराने का किया था वादा केजरीवाल बोले- हम दिल्‍ली में पहले कर चुके हैं लागू

less than 1 minute read
Google source verification
cm_kejriwal.jpg

नई दिल्ली। हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के सबसे प्रबल दावेदार बर्नी सैंडर्स ने एक ट्वीटकर देश के मतदाताओं से कुछ चुनावी वादे किए हैं । इनमें दुर्घटना बीमा और स्वास्‍थ्य संबंधी खर्चों का जिक्र था। बर्नी सैंडर्स के इन वादों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटकर कहा कि अमरीकी पार्टियां वादे कर रही हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो अमरीका में यह सब करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि इन वादों को पूरा करने का काम हमारी सरकार दिल्ली में पिछले पांच सालों से कर रही है।

बर्नी सैंडर्स ने क्या ट्वीट किया था

अमरीकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने लोगों से वादा किया है कि किसी को भी दुर्घटना होने की स्थिति में बिल चुकाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। किसी को कैंसर से लड़ने के लिए अपना घर नहीं बेचना पड़ेगा।

गंभीर बीमारी से जूझ रहे किसी व्यक्ति को जिंदगी भर कर्ज के बोझ तले नहीं दबे रहना होगा। हम सभी पिछले बकाया मेडिकल कर्ज को खत्म करेंगे और सभी को स्वास्‍थ्य सेवाएं दी जाएंगी।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने अक्टूबर माह में फरिश्ते दिल्ली के योजना शुरू की थी। इस योजना के लॉन्च होने के बाद दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल अब सड़क हादसे में घायल शख्स को लौटा नहीं सकेंगे।

साथ ही निजी अस्पतालों को मरीजों का इलाज कैशलेस यानी बिना कोई शुरुआती चार्ज लिए करना होगा। यह योजना सिर्फ और सिर्फ सड़क हादसे में पीड़ितों के लिए लाई गई थी।