
Mufti insisted on his statement
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की हालत बिगडऩे के बाद उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने बुधवार को बताया, सईद को दो दिनों तक गर्दन में दर्द की शिकायत और उसमें आराम न मिलने के कारण पिछले गुरुवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाकर एम्स में भर्ती कराया गया था।
गुप्ता ने बताया कि सईद 24 दिसम्बर से आईसीयू में हैं। उन्होंने बताया, सईद अभी भी बीमार हैं और उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी की जरूरत है, लेकिन वह होश में हैं और उनकी हालत स्थिर है। वह सामान्य तरीके से भोजन भी ले रहे हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, विशेषज्ञों के एक दल की देखरेख में सईद का उपचार किया जा रहा है और उन्हें एंटी बायोटिक, एंटी फंगल और अन्य अनुपूरक चिकित्सा दी जा रही है।
Published on:
30 Dec 2015 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
