15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश कुमार बोले भगा दिया बिहार का भूत, खत्म हुआ अंधेरे का नामोनिशान

नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने 31 दिसंबर 2018 तक राज्य के हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया था।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 03, 2018

Cm Nitish kumar

नीतीश कुमार बोले भगा दिया बिहार का भूत, खत्म हुआ अंधेरे का नामोनिशान

नई दिल्ली। बिहार में शुक्रवार को ‘हर घर बिजली योजना’ के पूरा होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक वो समय था जब बच्चों को अंधेरे में भूत होने का डर दिखाया जाता था, लेकिन अब उनको डरने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि अब बिहार से भूत भाग गया है। आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने 31 दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने की घोषणा की थी।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश चेलमेश्वर की टिप्पणी, राम मंदिर निर्माण पर कानून बना सकती है सरकार

बापू सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने 31 दिसंबर 2018 तक राज्य के हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया था। लेकिन उन्होंने अपने वाद निर्धारित समय से 65 दिन पहले ही पूरा करके दिखा दिया। नीतीश कुमार ने समय पूर्व इस लक्ष्य की प्राप्ति को ऊर्जा विभाग की बड़ी उपलब्धि बताया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि घर—घर बिजली पहुंचने से समाज में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसके साथ ही उन्होंने योजना के पूरा होते ही राज्य में जर्जर व पुराने पड़ते बिजली के तारों को बदलने और कृषि फीडर लगाने की नई जिम्मेदारी ऊर्जा विभाग को सौंपी। जेडीयू प्रमुख ने कहा 31 दिसंबर 2019 तक यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा। बिहार सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके पूर्व 2005 में प्रदेश में 700 मेगावाट पॉवर सप्लाई थी, लेकिन अब वह बढ़कर 5000 मेगावाट से भी अधिक हो गई है।

बिहार: ट्रेनी महिला कांस्टेबल के साथ बंद कमरे में अश्लील हरकत करता था इंस्पेक्टर, निलंबित

सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जब वह हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे थे, तो नीचे के गांव रोशनी से जगमगा रहे थे। अंधेरे का दूर—दूर तक कोई नाम नहीं था। उन्होंने विद्युतकर्मियों के लिए भी नई घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्युत भवन का विस्तार किया जायेगा और नए भवन का भी निर्माण किया जाएगा।