
नीतीश कुमार बोले भगा दिया बिहार का भूत, खत्म हुआ अंधेरे का नामोनिशान
नई दिल्ली। बिहार में शुक्रवार को ‘हर घर बिजली योजना’ के पूरा होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक वो समय था जब बच्चों को अंधेरे में भूत होने का डर दिखाया जाता था, लेकिन अब उनको डरने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि अब बिहार से भूत भाग गया है। आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने 31 दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने की घोषणा की थी।
बापू सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने 31 दिसंबर 2018 तक राज्य के हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया था। लेकिन उन्होंने अपने वाद निर्धारित समय से 65 दिन पहले ही पूरा करके दिखा दिया। नीतीश कुमार ने समय पूर्व इस लक्ष्य की प्राप्ति को ऊर्जा विभाग की बड़ी उपलब्धि बताया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि घर—घर बिजली पहुंचने से समाज में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसके साथ ही उन्होंने योजना के पूरा होते ही राज्य में जर्जर व पुराने पड़ते बिजली के तारों को बदलने और कृषि फीडर लगाने की नई जिम्मेदारी ऊर्जा विभाग को सौंपी। जेडीयू प्रमुख ने कहा 31 दिसंबर 2019 तक यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा। बिहार सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके पूर्व 2005 में प्रदेश में 700 मेगावाट पॉवर सप्लाई थी, लेकिन अब वह बढ़कर 5000 मेगावाट से भी अधिक हो गई है।
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जब वह हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे थे, तो नीचे के गांव रोशनी से जगमगा रहे थे। अंधेरे का दूर—दूर तक कोई नाम नहीं था। उन्होंने विद्युतकर्मियों के लिए भी नई घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्युत भवन का विस्तार किया जायेगा और नए भवन का भी निर्माण किया जाएगा।
Published on:
03 Nov 2018 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
