
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार यानी तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। इस बीच एक न्यूज चैनल से बात कर रहे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। सत्ता विरोधी लहर पर नीतीश कुमार ने कहा कि मुझसे नेताओं की नाराजगी है, जनता मुझसे नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सही पूछो तो मुझसे केवल धंधेबाज ही नाराज हैं। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि 10 लाख लोगों को नौकरी देने वाली बात केवल जुमला है।
नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह करने का काम कर रही हैंं। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिला है, लेकिन वह लोगों के पास पहुंचे हैं। जनता में उनकी पार्टी को लेकर काफी उत्साह है। नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
Updated on:
02 Nov 2020 09:44 pm
Published on:
02 Nov 2020 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
