
CM Politics : सीएम ने दिए संकेत, छत्तीसगढ़ में भी मिल सकता है 500 रुपए में सिलेंडर
CG Political News : राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल सकता है। कांग्रेस इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं इस बात के संकेत दिए हैं। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया है। यहां कुछ तो घोषणा के लिए रखना पड़ेगा। (cg hindi news) यदि सभी काम अभी किए जाएंगे तो घोषणा के लिए क्या बचेगा। जब हमारी घोषणा पत्र समिति बनेगी, तब उसमें सभी बातें होंगी।( cg news) फिर तय होगा कि क्या करना है।
लोकतंत्र का गला घोंट रही सेंट्रल एजेंसियां
CG Political News : महाराष्ट्र को लेकर सीएम ने कहा, सेंट्रल एजेंसियों के माध्यम से पहले शिवसेना को और अब एनसीपी को तोड़ा गया है। कुछ दिन पहले ही एनसीपी के नेता के यहां छापा पड़ा। (cg politics news) जैसे ही वो पार्टी छोड़कर आए, मंत्रिमंडल में जगह मिल गई। वाशिंग मशीन में कुछ और लोग धूल गए। देश में कई राज्यों में ऐसे उदाहरण मौजूद है।
लाखों लोग दिल्ली छोड़कर गए
CG Political News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सभा पर सीएम ने कहा, मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि संकट के समय परीक्षा होती है। जब लॉकडाउन हुआ था तो छत्तीसगढ़ से एक लोग नहीं गए। बाकि सात लाख लोग बाहर से आए हैं। (cg election 2023) इन सबकी व्यवस्था हमने की, लेकिन दिल्ली में लाखों लोग छोड़कर गए। उस समय केजरीवाल खड़े नहीं थे। (cg hindi news) मुफ्त बिजली को लेकर कहा, अभी दिल्ली में बिजली के दरों में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसका मतलब यह है कि सभी को मुफ्त बिजली नहीं मिलती है।
जन घोषणाएं अधूरी, अब 500 में सिलेंडर देने का लालीपॉप : साव
CG Political News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में 500 रुपए सिलेंडर दिए जाने की तैयारी के बयान पर कहा, कांग्रेस सरकार ने जन घोषणा को सरकार ने अब तक पूरी नहीं की है। (cg politics) अब प्रदेश के लोगों को चुनाव नजदीक होने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का लॉलीपॉप देना शुरू कर दिया है। (cg political news) सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दे रही है।
Published on:
04 Jul 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
