
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को रोकने के लिए पटना में हुई बैठक पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस PM की लोकप्रियता से डरा हुआ है। जैसे बाढ़ के समय सांप, मेंढक और बंदर एकसाथ आ जाते है ये भी उसी तरह एक जगह इकट्ठा हुए हैं।
PM की लोकप्रियता से डरा विपक्ष- शिवराज
23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए CM ने कहा कि जब भारी बाढ़ आती है, तो सांप, मेंढक और बंदर सभी अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता का सैलाब इतना है कि हर कोई पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा है, चाहे कितनी भी बार एकजुट हो जाएं, कुछ नहीं होने वाला है।
18 का दावा, 15 दल के नेता की बैठक में शामिल
बता दें कि पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की एक बैठक हुई। इस बैठक में 18 दलों को न्योता दिया गया था। लेकिन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ 15 दल के नेताओं ने भाग लिया।
Published on:
24 Jun 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
