
नई दिल्ली। आज देशभर में बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया। वहीं कोरोना के मामले कम होने के बाद आज शिवसेना के दशहरा उत्सव को इस बार वर्चुअल की जगह लाइव आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम ने केंद्र सरकार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज हम बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहे हैं। जो लोग हमें सीबीआई और ईडी से डराने का प्रयास कर रहे हैं वो ये हरकते छोड़ दें।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवाजी और शिवसेना के संस्थापक ने हमें सिखाया है कि हमें किसी भी चीज से नहीं डरना चाहिए। हम शिवाजी के बताए मार्ग पर चलते हैं तो हमें सीबीआई और ईडी से डराने की कोशिश न करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस तरह की धमकियों से डरकर पुलिस के पीछे छिपने वाले नहीं है। बता दें कि सीएम ने यह बयान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के दफ्तरों में ईडी की छापेमारी पर दिया है।
उद्धव ठाकरे ने बताया हिंदुत्व का अर्थ
इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी जमकर बरसे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज आरएसएस की सभा में हिन्दुत्व की बात हुई, लेकिन हिंदुत्व का मतलब राष्ट्र प्रेम है न कि किसी धर्म विशेष से प्रेम। बाला साहेब ने कहा था कि आप सबसे पहले देशवासी है और उसके बाद ही कोई धर्म आता है। हालांकि इस दौरान उद्धव ने कहा कि मैं मोहन भागवत पर किसी तरह की टीका टिप्पणी नहीं कर रहा हूं।
गौरतलब है कि मुंबई में हर साल दशहरे के मौके पर शिवाजी पार्क में मेला लगता है। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते यहां सीमित लोगों की ही बुलाया गया था। कोरोना के चलते इस बार यह आयोजन षणमुखानंद हॉल में हुआ था।
Published on:
15 Oct 2021 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
