
पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस की चुटकी- आम के बारे में कोई सवाल नहीं ?
नई दिल्ली। पांच साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) पहली बार किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) के साथ पीएम मोदी मे पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब हुए। हालांकि 50 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया, बल्कि सिर्फ अपनी बात कही। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कांग्रेस ( Congress ) अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने पीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर चुटकी ली है।
यह भी पढ़ें: गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी
बीजेपी और कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'बधाई हो मोदी जी! शानदार प्रेस कांफ्रेंस! दिखा रहा है आधी लड़ाई। अगली बार श्री शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने की अनुमति दे सकते हैं। बहुत बढ़िया!'
राहुल गांधी के बाद कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तीन तस्वीरें ट्वीट की गईं। कांग्रेस ने सभी ट्वीट के साथ #ModiFlopPressConference भी लगाया है। इसके साथ ही पार्टी ने डीपी बदलते हुए महात्मा गांधी की तस्वीर लगा दी है।
वहीं दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का मजाक उडाया। उन्होंने एक यूजर्स के ट्वीट को शेयर किया है। जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेज के पीछे पीएम मोदी को छिपते हुए दिखाया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष और पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ट्विटर पर #PressConference लगातार पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .
Published on:
17 May 2019 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
