2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर गर्माई सियासत, कांग्रेस बोली – ‘भाजपा लाई महा-महंगाई’

Petrol Diesel Price Hike: पांच राज्यों के चुनाव संपन्न होते ही देश में एक बार फिर महंगाई का मुद्दा गर्माने लगा है। सरकार ने 137 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की तो विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोल दिया।

2 min read
Google source verification
Congress Attacked Modi Govt On Increased Price-of Petrol Diesel

Congress Attacked Modi Govt On Increased Price-of Petrol Diesel

Petrol Diesel Price Hike: देश में एक बार फिर महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ रही है। सरकार ने 137 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जनता की जेब पर असर डाला है। भारत (India) में खुदरा महंगाई दर ने आम जनता की जेब खाली कर दी है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ घरेलू रसोई गैस LPG की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 22 मार्च को LPG के दाम में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपए महंगा कर दिया है। इससे जनता की रसोई का बजट और बढ़ जाएगा और लोगों की जेब पर बड़ा असर आएगा। तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार को जमकर घेरा है।


बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गैस के दामों में बढ़ात्तरी को देखते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला।

यह भी पढ़ें - चुनाव खत्म होते ही बढ़ी महंगाई, दूध के बाद Petrol-Diesel के साथ रसोई गैस की कीमतों में भी उछाल


सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'महा-महंगाई - भाजपा लाई'. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ा। दिल्ली और मुंबई में गैस की कीमत 949.50 है। वहीं लखनऊ में 987.50 रुपए। कोलकाता में गैस की कीमत 976 रुपए है तो चेन्नई में 965.50 रुपए।

सुरजेवाला यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”,नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन”।


आम आदमी पार्टी ने भी कसा तंज

बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने तंज कसा है। पार्टी के ऑफिशियर ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है- 𝗚as : ₹ 50 महंगी, 𝗗iesel : ₹ 25 महंगा, 𝗣etrol : ₹ 110 के पार। बताओ मित्रों, देश की GDP बढ़ रही है कि नहीं बढ़ रही है?


राहुल गांधी ने पहले ही किया था आगाह

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहले ही पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ने को लेकर आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि जल्द ही अपने वाहनों में तेल भरवा लें, क्योंकि चुनाव खत्म होते ही सब्सिडी भी खत्म हो जाएगी।

अक्टूबर 2021 के बाद बढ़े दाम

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह, चुनावी गतिविधियों के कारण दरों में संशोधन पर साढ़े चार महीने से जारी रोक खत्म हो गई।

यह भी पढ़ें - पेट्रोल-डीजल ने दिया झटका, 137 दिनों के बाद दोनों के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा