
प्रिया दत्त की बढ़ सकती है मुश्किलें, पोलिंग बूथ के अंदर ही मीडिया को देने लगीं बाइट
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है। कुछ जगहों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है, तो कहीं हिंसक झड़पें भी हो रही हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में आम जनता के साथ नेताओं और अभिनेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी कड़ी में मुंबई नॉर्थ सेन्ट्रल (Mumbai North Central) से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त (Priya Dutt) भी मतदान करने पहुंचीं। लेकिन, अचानक उनकी मुश्किलें बढ़ गई है और उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लग रहे हैं।
प्रिया दत्त की बढ़ सकती है मुश्किलें
दरअसल, प्रिया दत्त ने मतदान करने के तुंरत बाद पोलिंग बूथ के अंदर ही मीडिया से बात करने लगीं। जो आचार संहिता उल्लंघन के अंदर आता है। अब इसके कारण विवाद भी खड़ा हो गया है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी ने चुनाव आयोग से शिकायत नहीं की है। लेकिन, मामाल गरमाने लगा है। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रिया दत्त ने लोगों से कहा कि वो अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोग इस दिन को छुट्टी वाला दिन मानते हैं लेकिन यह ठीक नहीं। इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें, जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।
प्रिया दत्त का मुकाबला पूनम महाजन से
गौरतलब है कि मुंबई नॉर्थ सीट पर प्रिया दत्त का मुकाबला पूनम महाजन से है। पूनम महाजन भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में पूनम महाजन ने प्रिया दत्त को करारी शिकस्त दी थी। अब देखना यह है कि इस चुनाव में क्या परिणाम होता है।
Updated on:
29 Apr 2019 01:00 pm
Published on:
29 Apr 2019 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
