
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं अक्सर राजनीतिक पार्टियां हमलावर रहती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद कई बार इसे लेकर बयान दे चुके हैं। अब कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी की 21 विदेश यात्राओं पर सरकार ने 274 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। वो भी तक जब किसान और सेना के लिए सरकार पैसा नहीं होने की बात कह रही है।
21 विदेश यात्राएं, खर्च 274 करोड़ रुपए
कांग्रेस पार्टी के आधिकरिक ट्विटर हैंडल से बुधवार को #SuitBootKiSarkar के साथ एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा है कि ये हमारे देश के लिए दुखद विडंबना है कि 'एक ओर रक्षा बजट और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के फंड में कटौती की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर 274 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर दी गई है।' इसके साथ कांग्रेस ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसपर खर्च की गई धनराशि अंकों में लिखी गई है। इसके साथ यह भी लिखा है कि यह खर्च मोदी की सिर्फ 21 विदेश यात्राओं पर हुआ है। कांग्रेस ने दावा किया है कि ये आंकड़ों की जानकारी आरटीआई के जरिए मिली हैं।
मोदी के यात्राओं के दौरान विमान पर
इससे पहले फरवरी में केंद्रीय सूचना आयोग ने विदेश मंत्रालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान विमान पर हुए खर्च को सार्वजनिक करने को कहा था। मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर ने इस संबंध में मंत्रालय की दलील को खारिज कर 2013-2017 तक के दस्तावेज सार्वजनिक करने के निर्देश दिए। सीआईसी ने विदेश मंत्रालय की उस दलील को भी खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए भारतीय वायुसेना और एयर इंडिया की ओर से किए बिल की राशि, संदर्भ संख्या और बिल की तारीख से जुड़े दस्तावाजे एक स्थान पर नहीं रखे हुए हैं। आवेदक की ओर से जो जानकारी मांगी गई है, उसे इकट्ठा करने में बड़ी संख्या में अधिकारियों को लगाना पड़ेगा।
PM के प्रतिनिधिमंडल की भी मांगी गई थी जानकारी
इससे पहले भी केंद्रीय सूचना आयोग ने पीएम के विदेश यात्राओं को लेकर एक आदेश जारी किया था। नीरज शर्मा और अयूब अली नाम के दो व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की जानकारी मांगी थी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बता कर पीएमओ ने उन्हें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का नाम बताने से मना कर दिया था। इसी मामले में केंद्रीय सूचना आयोग ने पीएमओ को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी विदेश यात्राओं पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के बारे में जानकारी मुहैया कराया जाए। मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर ने पीएमओ की ओर से ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ का हवाला देकर जताई गई आपत्ति को खारिज कर दिया है। हालांकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े व्यक्तियों का नाम बताने से छूट दे दिया है।
Published on:
21 Mar 2018 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
