नई दिल्ली। जम्मू में शनिवार को गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में कांग्रेस के नाराज नेताओं की एक बैठक हुई। इस शांति सम्मेलन में आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मनीष तिवारी समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कमजोर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है, जिसको मजबूत किए जाने की जरूरत है। कपिल सिब्बल ने यह भी कहा कि कांग्रेस आखिर गुलाम नबी आजादी के अनुभव का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है?