6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता का दावा, पाकिस्तान को कश्मीर देना चाहते थे सरदार पटेल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा कि है कि पटेल हैदराबाद के बदले कश्मीर, पाकिस्तान को देने के लिए तैयार हो गए थे।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 26, 2018

Saifuddin Soz

कांग्रेस नेता का दावा, कश्मीर पाकिस्तान को देना चाहते थे सरदार पटेल

नई दिल्ली। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि है कि पटेल हैदराबाद के बदले कश्मीर, पाकिस्तान को देने के लिए तैयार हो गए थे। दरअसल, यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने कश्मीर पर लिखी अपनी किताब ‘कश्मीर: इतिहास की झलक और संघर्ष की कहानी’ में कही है। कांग्रेस नेता की यह किताब 25 जून को लॉंच हुई है।

शादी समारोह में पहुंचे सीएम रघुवर दास ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

हैदराबाद के बदले कश्मीर

किताब में कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल तो हैदराबाद के बदले कश्मीर, पाकिस्तान को देने के लिए तैयार हो गए, लेकिन पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरु उत्सुक यह नहीं चाहते थे। बताया गया है कि नेहरू कश्मीर को भारत के साथ रखने के ही इच्छुक थे। बता दें कि कांग्रेस नेता की यह किताब पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम द्वारा रिलीज की जानी थी। लेकिन कांग्रेस के खास निर्देश के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया। वहीं कांग्रेस ने सोज द्वारा पेश किए गए दावे को गलत ठहराया है।

केरल: चर्च में कन्फेस करने आई महिला का यौन उत्पीड़न, पति की शिकायत पर 'कुछ' पादरी निलंबित

बताया भारत माता के महान पुत्र

वहीं, सैफुद्दीन सोज ने किताब से कांग्रेस का किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। सोज ने कि किताब को लेकर वो ही हर तरह से जिम्मेदार हैं। हालांकि किताब जारी होने को लेकर रखे गए कार्यक्रम में सोज ने पंडित जवाहर लाल नेहरु और पटेल को भारत माता के महान पुत्र बताया है। उन्होंने कहा कि क्योंकि पटेल एक व्यावहारिक व्यक्ति थे। इसलिए ही उन्होंने लियाकत अली खान को कश्मीर देने की हामी भर ली थी। उनकी इस किताब को लेकर सियासी घमासान मच गया है।