17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

VIDEO: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का निधन, पार्टी को अपूर्णीय क्षति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का बुधवार को निधन हो गया। कामत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य रहे।

Google source verification

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का बुधवार को निधन हो गया। कामत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य रहे। वहीं नॉर्थ वेस्‍ट मुंबई से 2014 तक सांसद भी रहे। कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। कामत के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह ने दुख व्यक्त किया। कामत को कांग्रेस ने गुजरात, राजस्‍थान, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव का प्रभार सौंपा था, लेकिन 2017 में कामत ने सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया। हालांकि उनके इस्‍तीफे के बाद भी पार्टी उन्‍हें महासचिव के रूप में मानती रही।

पार्टी को खड़ा करने में बड़ा योगदान

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत जी का एकाएक निधन से कांग्रेस परिवार के लिए बड़ा झटका है। गुरुदास जी ने मुंबई में कांग्रेस पार्टी को खड़ा करने में काफी मदद की और सभी उन्हें बहुत सम्मान और प्यार करते थे। मेरी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।