15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता पीसी चाको बोले- शीला दीक्षित के समय से कांग्रेस का ग्राफ गिरना शुरू हो गया था

AAP ने पूरे कांग्रेस वोट बैंक को छीन लिया हम अपने समर्थकों काे दोबारा पार्टी से नहीं जोड़ पाए कांग्रेस की कमजोरियों का आप ने उठाया लाभ

2 min read
Google source verification
pc_chako.jpeg

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से हार को लेकर प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक कलह गहराता जा रहा है। मंगलवार को कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने हार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आज दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का ग्राफ तो 2013 विधानसभा चुनाव से ही गिरना शुरू हो गया था।

इसके साथ ही पीसी चाको ने आम आदमी पार्टी ( आप ) की जीत में कांग्रेस के वोटरों का योगदान भी स्वीकार किया है। पीसी चाको ने कहा आप को दिल्ली में उन्हीं लोगों से वोट मिला है जो कभी कांग्रेस को अपना मत दिया करते थे।

आप-भाजपा के किस उम्मीदवार को किस विधानसभा सीट पर मिली जीत, पढ़िए पूरी सूची

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने अपने बयान में आगे कहा कि कांग्रेस के पतन के दौरान आप पार्टी का उदय हुआ। जिसने पूरे कांग्रेस वोट बैंक को छीन लिया। इसके बाद हम इसे कभी वापस नहीं पा सके। यह अभी भी आप के साथ बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में वापसी का भरोसा भी जताया।

चाको के मुताबिक कांग्रेस दिल्ली में बड़ी वापसी करेगी। चाको ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नेतृत्व में हुए दिल्ली में जहरीले प्रचार को जनता द्वारा नकारे जाने पर खुशी जताई। इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हुए वापसी का भरोसा दिलाया।

Delhi Election Result: AAP छोड़ कांग्रेस में गईं अलका लांबा नहीं बचा पाईं जमानत

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से घोषित अंतिम नतीजों के मुताबिक आप ने 53.57 फीसदी मतों के साथ कुल 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को 38.51 प्रतिशत मत और आठ सीटों पर जीत मिली। वहीं कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल सकी। विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने आम आदमी पार्टी (आप) की जीत में कांग्रेस के वोटरों का योगदान बताया।