
गुजरात में हिंसा पर निरुपण का हमलाः मोदी याद रखें यूपी ने गले लगाया तभी बने पीएम, फिर बनारस जाना है
नई दिल्ली। गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर कथित तौर पर हमला करने के मामलों में गुजरात के विभिन्न भागों से पुलिस ने अब तक 342 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुजरात से गैर गुजरातियों को बाहर भेजने का मामला भी अब तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर कांग्रेस ने अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
वाराणसी के लोगों ने लगाया गले और बनाया पीएम
संजय निरुपम ने कहा है कि 'जब प्रधानमंत्री के गृह राज्य से यूपी, बिहार और एमपी के लोगों को मार-मार के भगाया जाएगा तो एक दिन प्रधानमंत्री मोदी को भी वाराणसी जाना है ये याद रखना'। निरुपम यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी को लोगों ने पीएम मोदी को गले लगाया और प्रधानमंत्री बनाया। लेकिन उनके ही गृह राज्य से गैर गुजरातियों को मार-मार कर भगाया जा रहा है।
कल्पेश ठाकोर ने आज बुलाया बंद
आपको बता दें कि इस घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में गैर-गुजरातियों, खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने भी इस सिलसिले में आज गुजरात बंद भी बुलाया है। दरअसल 28 सितम्बर को एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के लिए बिहार के एक निवासी को गिरफ्तार किये जाने के बाद गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया गया और सोशल मीडिया पर घृणा संदेश फैलाये गये।
Updated on:
08 Oct 2018 11:33 am
Published on:
08 Oct 2018 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
