
मातोश्री-2 को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उठाए सवाल
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ( Coronavirus in maharashtra ) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का असर महाराष्ट्र में ही दिखाई दे रहा है। कोरोना महामारी से जूझ रही उद्धव सरकार ( Uddhav Govt ) के सामने एक और परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल कांग्रेस नेता ने उद्धव ठाकरे ( Uddav Thackeray ) निवासी मातोश्री-2 ( Matoshree ) को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता ( Congress leader ) के इस सवाल के साथ ही महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर उबाल आ गया है।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ( Sanjay Nirupam ) ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर संगीन आरोप लगाते हुए मातोश्री-2 के निर्माण पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं निरुपन में उस जमीन की खरीद फरोख्त की भी जांच की मांग की है।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे के मातोश्री-2 पर गंभीर सवाल उठाकर महाराष्ट्र की सियासत को एक बार फिर गर्मा दिया है। निरुपम का कहना है कि, जिस व्यक्ति से उद्धव ठाकरे ने यह जमीन खरीदी है वह राजभूषण दीक्षित और जगभूषण दीक्षित प्रवर्तन निदेशालय के मुख्य आरोपी हैं।
सीबीआई जांच की मांग
इतना ही नहीं दोनों मनी लॉन्डरिंग के मामले में जेल भी जा चुके हैं । बावजूद इसके मुख्यमंत्री का ऐसे आरोपियों से जमीन खरीदना कहां तक सही है? इस मामले में ईडी और सीबीआई को जांच करनी चाहिए।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मातोश्री बंगले के ठीक सामने मातोश्री-2 का निर्माण करवा रहे हैं। उन्होंने यह जमीन अक्टूबर 2016 में राजभूषण दीक्षित से खरीदी थी। कला नगर इलाके में दस हजार स्क्वायर फुट जमीन महज 5.80 करोड़ में उद्धव ठाकरे को मिलना अपने आप में कई सवाल पैदा करता है।
ब्लैक में रकम चुकाने का संदेह
बाजार में इस जमीन की कीमत 7 गुना ज्यादा है। निरुपम ने कहा कि इस डील में काफी पैसा ब्लैक में भी दिया गया हो सकता है।
शिवसेना का पलटवार
संजय निरुपम के इन आरोपों को लेकर शिवसेना ने भी पलटवार किया है। पार्टी के सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि निरुपम को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती है,तो हम क्या ध्यान दें। सावंत ने कहा कि निरुपम बिना जानकारी के गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
Updated on:
11 Jul 2020 04:27 pm
Published on:
11 Jul 2020 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
