
पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोले राहुल, मेरे सवाल का जवाब क्यों नहीं देते प्रधानमंत्री
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव ( lok sabha election 2019 ) प्रचार खत्म होने से मजह कुछ ही देर पहले बीजेपी और कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) बीजेपी दफ्तर पर थे, तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने मीडिया से बात की। राहुल ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पांच साल में पहली बार पीएम मोदी मीडिया के सामने आए हैं, वो भी चुनाव खत्म होने से सिर्फ 4 दिन पहले बंद कमरे में।
मैं पीएम से सवाल पूछना चाहता हूं: राहुल
राहुल ने कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। मैं पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी आप मुझसे रफाल विमान सौदे पर बात क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग ( Election Commission ) पर हमला बोलते हुए कहा कि साफ साफ दिख रहा है कि आयोग ने निष्पक्षता से काम नहीं किया है। पीएम के मन में जो रहा आ रहा था वो बोल रहे थे लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं है।
'बीजेपी ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग किया'
बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के पास बहुत पैसा है, उनके पास मीडिया है लेकिन हमारे पास सिर्फ जनता का विश्वास है। जनता अपना मन बना चुकी है। 23 मई को सब साफ हो जाएगा। मुझे हो रहा है कि हम मोदी जैसे लोगों और RSS जैसे संगठन से लड़ रहे हैं। इस राह में हमें करोड़ों भारतीय लोगों के साथ खड़ा होने का गर्व है।
मोदी को जितना गंदा बोलना है बोल लें: राहुल गांधी
राजीव गांधी पर मोदी के बयान को लेकर भी राहुल ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जो कुछ मेरे परिवार के बारे में बोलना चाहते हैं उनकी मर्जी। उनको जो भी गंदा बोलना है, वे बोल सकते हैं लेकिन मैंने ठान लिया है कि उनके माता-पिता के बारे में कुछ नहीं कहूंगा।
गठबंधन नहीं किया लेकिन विचारधारा से जुड़े हैं: राहुल
गठबंधन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की विचारधारा को लेकग आगे बढ़ रहे हैं। बेशक हमने बंगाल और उत्तर प्रदेश में किसी से गठबंधन नहीं किया लेकिन हम वैचारिक स्तर पर जुड़े हुए हैं। विचाराधारा में ही अंतर होने की वजह से ममता, मुलायम सिंह और मायावती जैसे नेता कभी भी बीजेपी को समर्थन नहीं कर सकते हैं।
मोदी के रडार वाले बयान पर राहुल ने ली चुटकी
राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया वाले मुझसे तो न्याय और अर्थव्यवस्था पर सवाल पूछते हैं लेकिन पीएम से उनके कुर्ते के बारे में बात करते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जी आम कैसे खाते हैं, रोटी कैसे बनाते हैं पूछा जाता है। हालांकि मुझे इसपर कोई एतराज नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने हंसते हुए कहा कि पीएम मोदी बता रहे थे कि उन्होंने कैसे वैज्ञानिकों से कहा कि रडार के ऊपर से प्लेन निकल जाएगा।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
18 May 2019 07:11 am
Published on:
17 May 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
