27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST पर बोले राहुल गांधी- आखिरकार कांग्रेस ने PM मोदी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ पर जगा ही दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संबोधन में कहा कि सरकार का लक्ष्य 99 फीसदी सामानों को 18 फीसदी से कम के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) स्लैब में लाना है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Dec 20, 2018

rahul gandhi

GST पर बोले राहुल गांधी- आखिरकार कांग्रेस ने PM मोदी को 'गब्बर सिंह टैक्स' पर जगा ही दिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक के बाद एक लगातार हमले कर रहे हैं। किसानों की कर्जमाफी को लेकर सरकार को घेरने वाले राहुल ने अब कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गब्बर सिंह टैक्स' यानि जीएसटी के मुद्दे पर गहरी नींद से जगा दिया है।

अभी भी आ रही है नींद: राहुल

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गब्बर सिंह टैक्स' के मुद्दे पर गहरी नींद से जगा दिया है। हालांकि अभी भी नींद आ रही है। अब कांग्रेस के उसी जीएसटी को लागू करना चाहते हैं जिसे वह कभी ग्रांड स्टूपिड थॉट कहते थे। कभी नहीं से देरी ही सही, नरेंद्र जी।

मोदी ने जीएसटी में रियायत का दिया संकेत

बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संबोधन में कहा कि सरकार का लक्ष्य 99 फीसदी सामानों को 18 फीसदी से कम के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) स्लैब में लाना है। उन्होंने बैंक का कर्ज नहीं चुकाने वालों और भगोड़ों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी से पहले पंजीकृत उद्योगों की संख्या 65 लाख थी, जिसमें अब 55 लाख की बढ़ोतरी हुई है। आज जीएसटी प्रणाली काफी हद तक स्थापित हो चुकी है और हम एक ऐसी प्रणाली की दिशा में काम कर रहे हैं, जहां 99 फीसदी वस्तुओं को 18 फीसदी के कम के स्लैब में लाया जा सकता है

जीएसटी और नोटबंदी पैसा छिनने की कोशिश: राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के इसी बयान को लेकर उनपर हमला किया है। वे अक्सर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहते हैं। रायपुर की एक रैली में राहुल ने कहा कि नोटबंदी के जरिए मोदी सरकार ने गरीबों का पैसा छीनने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जितना नुकसान नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) से किया, उतना नुकसान भारत के इतिहास में किसी और ने नहीं पहुंचाया है। नोटबंदी के दौरान आप सब लंबी कतारों में खड़े थे। क्या आपने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या को लाइन में खड़े देखा? किसी दूसरे अमीर को लाइन में खड़े देखा?

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.