नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मोदी सरकार को हर तरफ से घेरने की कोशिश में जुटी हुई है। कभी राफेल डील तो कभी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की संपत्ति को लेकर हमले जारी हैं। इसी बीच कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है, इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले पांच वर्षों में लालकिले से दिए गए भाषणों के चुनिंदा अंश दिखाए गए हैं। इसमें दावा किया गया है कि पीएम ने पांच साल में देश की जनता से कैसे-कैसे झूठ बोले हैं। कांग्रेस ने इस वीडियो को ‘स्वतंत्रता दिवस विशेष: मोदी सर्वश्रेष्ठ झूठ बोलते हैं’ टाइटल दिया है।
कांग्रेस ने पीएम के पिछले पांच से लालकिले पर दिए भाषणों से क्लिप तैयार किया है। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैकल्पिक तथ्यों से ज्यादा प्यार है। उनके द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषणों के बोले गए झूठ महान है। यहां सबसे अच्छा 5 झूठ हैं।