Adhir Ranjan Chowdhary taunt S Jaishankar विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आड़े हाथों ले लिया। भाजपा व जयशंकर पर कांग्रेस सांसद ने बड़ा हमला करते हुए कहा, बिना वोट पड़े भाजपा चुनावी नतीजा बताने में सक्षम है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर आज करारा हमला बोला है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया। अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा और विदेश मंत्री एस जयशंकर को आइना दिखाते हुए कहाकि ऐसा हो सकता है कि जयशंकर जी की चुनाव आयोग से बात हो रही हो। नहीं तो कैसे पता चलेगा कि कौन जीतेगा। ये लोग इसी को लोकतंत्र को मानते हैं कि लोगों के वोट डालने से पहले ही वो( भाजपा) चुनावी नतीजा बताने में सक्षम हो जाते हैं। जयशंकर जी के राय में यही लोकतंत्र है।
अगर देश में लोकतंत्र नहीं होता तो हर चुनाव का रिजल्ट एक ही होता - विदेश मंत्री
मामला शुरू हुआ जब अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र पर दिए गए बयान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जमकर आलोचना की। जयशंकर ने कहा कि वो जब भी बाहर जाते हैं तो देश की आलोचना करते हैं। हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर देश में लोकतंत्र नहीं होता तो हर चुनाव का रिजल्ट एक ही होता। लेकिन ऐसा नहीं है। हालांकि, इसके साथ ही जयशंकर ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का दावा भी कर दिया।
यह भी पढ़ें - Video : 23 जून की बैठक में शामिल होंगे शरद पवार, बोले - नीतीश ने दिया है निमंत्रण
2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा - एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, आज दुनिया हमें देख रही है। इस देश में चुनाव होते हैं, एक पार्टी जीतती है कभी दूसरी पार्टी जीतती है। अगर लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए...हमें पता है कि 2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा।