20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, देशमुख के बेटे धीरज को लातूर से मिली टिकट

देशमुख के एक और बेटे का नाम पहली लिस्ट में आ चुका है दूसरी लिस्‍ट में पूर्व सीएम पृथ्‍वीराज चव्‍हान का नाम शामिल गठबंधन के तहत 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस

less than 1 minute read
Google source verification
cong_flag.jpg

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्‍ट में 52 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने इस लिस्ट में महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री विलासराव देशमुख के तीसरे बेटे धीरज विलासराव देशमुख को लातूर ग्रामीण से चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि अमित देशमुख का नाम पहली लिस्ट में आ चुका है।

पृथ्‍वीराज चव्‍हान कराड से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम भी शामिल है। उन्हें कराड दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है। सांगली से वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज पाटिल को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस अभी तक कुल 103 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) के साथ गठबंधन के तहत 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

2014 में 1.8 लाख ईवीएम का हुआ था इस्‍तेमाल

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में 60.32 प्रतिशत मतदान हुए थे। साल 2014 के मुकाबले इस बार 59 लाख 17 हजार 901 वोटर्स बढ़े हैं. 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 1.80 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।