
विमानों की सभी टिकटों पर बुकिंग को लेकर कांग्रेस ने सरकार से साधा निशाना
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच लागू लॉकडाउन-4 ( Lockdown ) में मोदी सरकार ( Modi Govt ) ने कई क्षेत्रों में ढील बढ़ाई है। इन्हीं में से एक है घरेलू विमान सेवाओं ( Domestic Flight ) को शुरू करने का फैसला। सरकार ने 25 मई से कुछ शर्तों के साथ विमान सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया है।
इसके लिए विमान सेवाओं के लिए टिकट बुकिंग ( Flight Ticket booking ) शुरू हो गई है। लेकिन सरकार के इस फैसले से कांग्रेस ( Congress ) को एतराज है।
दरअसल कांग्रेस ने सरकार से सवाल पूछा है कि विमान में सभी सीटें भर कर क्या यात्रियों को ले जाना खतरनाक नहीं है?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala ) ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- जान है तो जहान है...इसका क्या हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग के जो भी नियम-कानून हैं, उनका अनुपालन होगा या नहीं। सुरजेवाला ने कहा कि सभी सीटों की बुकिंग किए जाने से विमानों में लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का क्या होगा?
सुरजेवाला ने लिखा, फ्लाइट में सभी सीटें भरना सुरक्षित है या खतरनाक? उड्डयन मंत्री को इस पर स्पष्ट बयान देना चाहिए।
दरअसल 25 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के बाद से ही देशभर में घरेलू विमान सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था। लेकिन लॉकडाउन-4 शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि इस बार लॉकडाउन का अगला चरण पूरी तरह नए रंग में रंगा होगा।
इसमें काफी क्षेत्रों में ढील बढ़ाई जाएगी, लेकिन कोरोना के फैलाव से बचाव के नियमों को उसी तरह जारी रखा जाएगा। इसी कड़ी में सरकार ने घरेलू विमानों को शुरू करने का फैसला लिया।
इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बकायदा गाइडलाइन भी जारी की गई। इस गाइडलाइन के बाद ही कांग्रेस ने सरकार से बड़ा सवाल किया है।
Published on:
22 May 2020 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
