6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस दफ्तर के बाहर खुदकुशी की कोशिश, राहुल गांधी के इस्तीफे से निराश कांग्रेसी

Rahul Gandhi को मनाने के लिए धरने पर Congress workers Congress Headquarters के बाहर की खुदकुशी की कोशिश सोमवार को गहलोत और कमलनाथ ने की थी इस्तीफे की पेशकश

2 min read
Google source verification
Congress workers

कांग्रेस दफ्तर के बाहर खुदकुशी की कोशिश, राहुल गांधी के इस्तीफे ने निराश कांग्रेसी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े Rahul Gandhi को मनाने के लिए कार्यकर्ता अब जानलेवा तरीके अपनाने लगे हैं। मंगलवार को Congress Headquarters के बाहर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुदकुशी करने की कोशिश की है।

इस्तीफे के बाद हड़ताल

दरअसल, देशभर के कांग्रेसी राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की गुहार लगा रहे हैं। अबतक प्रदेश अध्यक्षों और पार्टी में अहम पद रखने वाले 150 से अधिक नेता पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं सोमवार से कांग्रेस दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

CM पद से इस्तीफा देने को तैयार हुए अशोक गहलोत और कमलनाथ, फिर भी राहुल अपने फैसले पर अडिग

कई राज्यों ने कार्यकर्ता धरने पर

मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन ये दायरा बढ़ा और कई राज्यों ने मंत्री और पदाधिकारी कांग्रेस दफ्तर पर भूख हड़ताल में शामिल होने पहुंच गए। इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने पेड़ पर फांसी लगाकार खुदकुशी की कोशिश की, जिसे मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया। उसने कहा कि अगर राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे तो मैं खुदकुशी कर लूंगा।

राजस्थान के मंत्री भी धरने पर बैठे

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कई कार्यकर्ता पोस्टर, बैनर के साथ हड़ताल पर हैं। इसी बीच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और सह प्रभारी विवेक बंसल भी धरना स्थल पर पहुंच गए।

गुरमीत राम रहीम ने चली एक और चाल, अचानक वापस ली अपनी पैरोल याचिका

हार की जिम्मेदारी सभी की: हरीश चौधरी

चौधरी ने कहा कि संगठन में अभी समय बदलाव करने की जगह एकजुटता से चलने का समय है। राहुल गांधी के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर हरीश चौधरी ने कहा कि उन्होंने जिम्मेदारी लेने का एक स्टैंड लिया है, लेकिन उनके अकेले की जिम्मेदारी नहीं है। हार की जिम्मेदारी सभी नेताओं की है।

सोमवार को मनाने पहुंचे थे 5 सीएम

सोमवार को राहुल गांधी से Congress शासित पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मुलाकात की। बाद में Ashok Gehlot ने कहा कि हमारी अच्छी बातचीत हुई। इस दौरान अशोक गहलोत और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की भी पेशकश की। तमाम कोशिशों के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के लिए राहुल गांधी राजी नहीं हुए