
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) से निपटने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही देश की जानमानी हस्तियों और उद्योगपतियों ने भी जरूरतमंदों और बेसहाराओं के लिए अपना खजाना खोल दिया है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने बड़ा ऐलान किया है। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ( JP Nadda ) ने कहा कि पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपना एक महीने का वेतन व मानदेय कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के खिलाफ जंग में दान देंगे।
नड्डा ने कहा कि भाजपा के ये सभी सांसद और विधायक कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak ) की रोकथाम के लिए केंद्रीय राहत कोष में दान देंगे।
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में मदद करेंगे और इसके लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड रुपए केंद्रीय सहायता कोष में देंगे।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए देश की प्रतिक्रिया काफी सक्रिय रही है।
वायरस के प्रकोप से पार पाने के लिए देश के प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार ने कहा कि विश्व नस्वास्थ्य संगठन ( WHO ) की ओर से स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने से पहले ही भारत ने अपनी सीमाओं पर एक व्यापक प्रतिक्रिया प्रणाली को अपना लिया था।
Updated on:
28 Mar 2020 09:21 pm
Published on:
28 Mar 2020 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
