15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, MSME के लिए मांगा राहत पैकेज

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र लिखा सोनिया गांधी ने पत्र में देश के सामने पनपे गंभीर आर्थिक ( Economic Crisis ) संकट का जिक्र किया  

2 min read
Google source verification
Coronavirus: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, MSME के लिए मांगा राहत पैकेज

Coronavirus: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, MSME के लिए मांगा राहत पैकेज

नई दिल्ली। देश में छाए कोरोना ( coronavirus ) संकट के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) पत्र लिखा है।

सोनिया गांधी ने पत्र में देश के सामने पनपे गंभीर आर्थिक संकट ( Economic Crisis ) का जिक्र किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग ( MSME ) के हालातों पर न केवल चिंता जाहिर की है, बल्कि इसके निवारण के लिए सुझाए हैं।

सोनिया ने लिखा कि MSME का देश की अर्थव्यवस्था में एक तिहाई योगदान है। इसलि इस संकट के समय में इसको राहत प्रदान की जानी चाहिए।

मुंबई पुलिस में कोरोना वायरस ने ली पहली जान, संक्रमित कांस्टेबल ने तोड़ा दम

सोनिया गांधी ने आगे लिखा कि पिछले सवा महीनें के दौरान हमारे देश को कई चुनौतियों से दो चार होना पड़ा है।

हमने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है। इस दौरान मुझे एक आर्थिक चिंता के बारे में बताना आवश्यक लगा, जिस पर अति शीघ्र ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

अगर इसको नजरअंदाज किया गया तो यह अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा।

दिल्ली में कोरोना से राहत, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा अब 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे मरीज

मिसाल! मजदूरी कर हज यात्रा के लिए जोड़े पैसों से गरीबों को खिलाया खाना

सोनिया ने लिखा कि MSME का देश के सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) में करीब एक तिहाई योगदान रहता है।

इसमें लगभग 50 प्रतिशत निर्यात शामिल है। इससे देश में करीब 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है।

सोनिया ने लिखा कि इस समय उचित समर्थन के बिना 6.3 करोड़ से अधिक एमएसएमई आर्थिक बबार्दी की कगार पर खड़े हैं।