नई दिल्ली। देश में आज यानी सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। वैक्सीनेशन के इस चरण में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों से पहले युवाओं को लगाई जानी चाहिए क्योंकि उनके पास जीने के ज्यादा अवसर होते हैं। खड़गे ने कहा कि मैं खुद 70 साल का हूं और ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 साल तक जिंदा रह सकता हूं।