22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण की इस पार्टी का लगा बिहार में सिक्सर तो नीतीश के लिए खड़ी हो जाएगी मुश्किल

महागठबंधन की सीपीआईएमएलएल ने बिहार की उन 6 सीटों पर बनाई बढ़त, जिनपर था जेडीयू का कब्जा बिहार की कई सीटो पर मिल रही है सीपीआईएमएलएल को बढ़त, आरजेडी और कांग्रेस की मिल रही है मदद

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 10, 2020

CPIMLL leads in 6 seats of JDU, will be difficult for Nitish kumar

CPIMLL leads in 6 seats of JDU, will be difficult for Nitish kumar

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा की 6 ऐसी सीट जो जेडीयू के कब्जे में भी अब वो ऐसी पार्टी के हाथों में जा सकती हैं, जिसे महागठबंधन में सबसे सीटें मिली हैं, लेेकिन उसका प्रदर्शन शानदार देखने को मिल रहा है। वो उन सीटों पर तो आगे हैं, जिनमें पिछली बार आरजेडी और कांग्रेंस के विधायक थे, वो उन 6 सीटों पर भी आगे हैं, जिनमें पहले जेडीयू का कब्जा था। यह पार्टी कोई और नहीं बल्कि कंयूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्किस्ट-लेनिस्ट लिबरेशन। पिछले बार 2015 के चुनावों में बिहार में तीन सीटों पर कब्जा किया था।

जेडीयू की 6 सीट खतरे में
2015 के चुनाव में भले ही सीपीआईएमएलएल मात्र तीन सीटों पर ही जीती हो, इस बार बार महागठबंधन में रहकर उसे और ज्यादा फायदा हुआ है। ताज्जुब की बात तो ये है कि इस पार्टी ने जेडीयू की 6 सिटिंग सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। साथ उन सीटों पर भी बढ़त है, जिनमें पिछली बार उसने खुद और आरजेडी और कांग्रेस ने सीटें जीती थी। यानी इस बार सीपीआईएमएल काफी अच्छी सीटों के साथ जीत हासिल कर सकती है। अगर बात जेडीयू की उन छह सिटिंग सीटों की बात करें तो उसमें अगिआंव, दरौंदा, डुमरांव, घोसी, वारिसनगर और जीरोदोई विधानसभा सीटें शामिल हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि इन सीटों पर जेडीयू का बीते 10 सालों से कब्जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-कभी नीतीश के करीबी थे बिहार के 'छोटे सरकार', अब जेल में रहकर जेडीयू के छुड़ा रहे पसीना

जेडीयू की सीटों पर सीपीआईएमएलएल की बढ़त















































विधानसभा202020152010
अगिआंवसीपीआईएमएलएलजेडीयूबीजेपी
दरौंदासीपीआईएमएलएलजेडीयूजेडीयू
डुमरांवसीपीआईएमएलएलजेडीयूजेडीयू
घोसीसीपीआईएमएलएलजेडीयूजेडीयू
वारिस नगरसीपीआईएमएलएलजेडीयूजेडीयू
जीरादोईसीपीआईएमएलएलजेडीयूबीजेपी

महागठबंधन की सीटों पर भी बढ़त
वहीं दूसरी ओर सीपीआईएमएलएल दूसरी विपक्षी दलों की सीटों पर तो सेंध लगा ही रही है, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की सिटिंग सीटों पर भी बढ़त बनाए हुए हैं। पालीगंज में 2015 में आरजेडी थी, इस बार सीपीआईएमएलएल को मौका मिला और बढ़त है। आरा और अरवल में भी देखने को मिल रहा है। आरजेडी की सीट पर सीपीआईएमएलएल को उतारा गया तो बढ़त देखने को मिल रही है। दरौली और बलरामपुर में सीपीआईएमएलएल अपनी पुरानी सीट को बचाने में कामयाब होती दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ेंः-Bihar Election Result: बिहार के यंग गंस, जिनकी पहली च्वाइस कभी नहीं थी पॉलिटिक्स

इन सीटों भी कमाल









































विधानसभा202020152010
पालीगंजसीपीआईएमएलएलआरजेडीबीजेपी
दरौलीसीपीआईएमएलएलसीपीआईएमएलएलबीजेपी
बलरामपुरसीपीआईएमएलएलसीपीआईएमएलएलनिर्दलीय
आरासीपीआईएमएलएलआरजेडीबीजेपी
अरवलसीपीआईएमएलएलआरजेडीबीजेपी

सिर्फ यहां मिल रही है शिकस्त
तरारी विधानसभा सीट पर सीपीआईएमएल पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। 2015 में यहां से सुदामा प्रसाद पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुरुआती रुझान सामने हैं। अभी कई राउंड की काउंटिंग होनी बाकी है। जानकारों की मानें तो काउंटिंग में नतीजे बदलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।